पटना :देशद्रोह के आरोपी जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमित शाह ने शरजील को गिरफ्तार करके दिखा दिया.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शरजील इमाम को लेकर कहा था कि शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. यह बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. उसे ऐसा कहे दो दिन हो गए. आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?