दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाढ़ प्रभावित राज्यों पर केन्द्र सरकार की नजर है : जी किशन रेड्डी - g kishan reddy on flood

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया है कि गृह मंत्रालय बाढ़ प्रभावित राज्यों पर अपनी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि यदि बाढ़ प्रभावित राज्य और अधिक लोगों की मदद की मांग करेंगे तो उसके लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. पढ़ें विस्तार से...

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी

By

Published : Oct 1, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:43 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि बिहार समेत अन्य बाढ़ प्रभावित राज्यों में राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि बाढ़ प्रभावित राज्य और अधिक लोगों की मदद की मांग करेंगे तो अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी.

जी किशन रेड्डी ने बताया कि गृह मंत्रालय बाढ़ प्रभावित राज्यों पर अपनी नजर बनाए हुए है और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों को खुद नजदीकी से देख रहे हैं.

रेड्डी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित राज्यों की स्थिति गंभीर है. आने वाले दिनों में राज्य सरकारों की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार के अफसरों को भेजा जाएगा. वहां के हालात देखने के बाद उन्हें जितनी मदद मिलनी चाहिए, उतनी प्रदान की जायेगी.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी मीडिया से बात करते हुए...

बता दें कि आज कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कमेटी के साथ बिहार में आई बाढ़ पर बैठक की. इसमें बताया गया कि राज्य के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और वहां पर एनडीआरएफ की 20 टीमें मौजूद हैं.

वहीं गृह राज्यमंत्री से जब कश्मीर के मौजूदा हालात पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही बयान दे चुके हैं और वहां पर हालात सामान्य है. केंद्र सरकार घाटी में हालात बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ का कहर जारी, मृ़तकों की संख्या 40 के पार

बता दें, बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. राज्य में लगातार बाढ़ का कहर जारी है. मृतकों की संख्या बढ़कर 40 के पार पहुंच गई है. प्रलयकारी बाढ़ से लोगों जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बिहार की स्थिति का हाल लिया है. राजधानी पटना की जिन सड़कों पर गाड़ियां चलती थी, आज उन सड़कों पर स्टीमर और नाव चल रहे हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details