नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आगामी मानसून सत्र के दौरान सदन में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि संसद के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा की कार्यवाही आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसमें सदस्य सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखेंगे. इसी प्रकार निचले सदन (लोकसभा) के कक्ष में राज्यसभा की कार्यवाही हो सकती है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच 23 मार्च को बजट सत्र अचानक समाप्त कर दिया गया, जिसके बाद से विपक्ष सरकारी कामकाज पर संसदीय निगरानी और जारी संकट पर एक सत्र की मांग कर रहा है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भारतीय संसद का वर्चुअल सेशन आयोजित किया जाना चाहिए. सरकार पर निगरानी के लिए गठित संसद की सभी चयनित समितियों और स्थायी समितियों को तत्काल सक्रिय किया जाना चाहिए.