दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में बड़ा निवेश सम्मेलन करवाएगी केंद्र सरकार - etvbharat

जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषधिकार खत्म होने के बाद केन्द सरकार जल्द ही घाटी में बड़ा निवेश सम्मेलन का आयोजन करने की योजना बनाई है. पढ़ें पूरी खबर....

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 5, 2019, 8:52 PM IST

नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले के बाद सरकार ने अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा निवेश सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है. जिसमें देश के नामी-गिरामी कारोबारी हिस्सा लेंगे.

सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन दशहरा के आसपास किया जाएगा, क्योंकि सरकार का मानना है कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने से इलाके में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनेगा.

सरकार ने कहा कि प्रदेश के विकास के मार्ग में यह अनुच्छेद सबसे बड़ा बाधक था, क्योंकि इसके कारण कश्मीर के बाहर के लोग प्रदेश में जमीन-जायदाद में निवेश नहीं कर पाते थे. इस कारण उद्योगपति अपने विनिर्माण इकाइयां नहीं लगा पाते थे.

सरकार ने कहा कि यह अनुच्छेद राज्य में निजी या वैश्विक निवेश के मार्ग में बाधक था.

पढ़ें-अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद सेना हाई अलर्ट पर, जम्मू में सेना की छह टुकड़ियां तैनात

अधिकारियों को उम्मीद है कि हालात जब सुधरेंगे और शांति बहाल होगी, तब लोगों को समझ में आएगा कि विशेष दर्जा समाप्त करना उनके हित में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details