नई दिल्ली : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद में दिल्ली में हुए दंगे को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. चंद्रशेखर आजाद ने आज कहा कि दिल्ली में हुई पूरी घटना के लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है, क्योंकि अगर सरकार चाहती तो यह घटना न होती. देश की राजधानी में दो दिन तक इतना बड़ा हंगामा हुआ. सरकार चाहती थी कि सीएए व एनआरसी को लेकर जो लोग धरने पर बैठे हैं, वह हिंसा को देखते हुए भय से अपने घरों को चले जाएं.
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 फरवरी को भीम आर्मी द्वारा आरक्षण को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और उसके बाद पूरे मुद्दे को दबाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने षड्यंत्र के तहत 24 फरवरी को जो हिंसा हुई उसके बाद सीएए व एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना प्रदर्शन स्थल छोड़ना पड़ा.
चंद्रशेखर ने इसके साथ ही कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ हम दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन्हें कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए.