मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एनसीपी नेता ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर ईडी की कार्रवाई की निंदा की है. पवार को भी एक अन्य मामले में ईडी से पिछले साल नोटिस मिला था.
शरद पवार ने कहा कि केंद्र की सरकार सत्ता और अधिकार का गलत इस्तेमाल कर रही है. जो लोग अपने विचारों के नही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का यह तरीका गलत है.
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के दफ्तर और घर पर छापेमारी की. इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, जिस तरह अघाड़ी सरकार को आम लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी खेमे में निराशा छा गई है. अपनी उपस्थिति में भाजपा नेता जयसिंह गायकवाड़ के राकांपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि सरनाईक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई इस बात का संकेत है.
राकांपा प्रमुख ने कहा कि अब एक साल बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में सत्ता भाजपा के लिए दूर की कौड़ी है. यह अहसास होने पर केंद्र में जो सत्ता हाथ में है उसका दुरुपयोग किया जा रहा है और कुछ नहीं है.