दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने 33 संयुक्त सचिव नियुक्त किए, रक्षा मंत्रालय में भी हुआ बदलाव - Personnel Service

अपने वादे को पूरा करते हुए मोदी सरकार ने केन्द्र में 33 नए संयुक्त सचिव नियुक्त किए हैं. सरकार ने भारतीय रेलवे यांत्रिक अभियंता सेवा , भारतीय डाक एवं दूरसंचार, लेखा एवं वित्त सेवा, भारतीय रक्षा लेखा सेवा से अधिकारियों को नियुक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर....

केंद्र ने 33 संयुक्त सचिव नियुक्त किए

By

Published : Jul 23, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने केंद्र में 33 नए संयुक्त सचिव नियुक्त किए हैं जिनमें से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के केवल सात और चार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं.

अपने वादे को पूरा करते हुए सरकार ने भारतीय रेलवे यांत्रिक अभियंता सेवा , भारतीय डाक एवं दूरसंचार, लेखा एवं वित्त सेवा, भारतीय रक्षा लेखा सेवा से अधिकारियों को नियुक्त किया है.

गौरलतब है कि पिछली नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान फरवरी में अधिकारियों को संयुक्त सचिव के तौर पर रखा गया था. मोदी सरकार ने मई में नया कार्यकाल शुरू करने के बाद प्रक्रिया शुरू की और सोमवार को नियुक्तियां की.

पढ़ें:मोदी के मंत्री ने गुलाम नबी आजाद से की मुलाकात, मांगा सहयोग

इन में RSS अधिकारी संदीप एम प्रधान को भारतीय खेल प्राधिकरण में महानिदेशक नियुक्त किया गया है. भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा की अधिकारी राधिका चौधरी और केंद्रीय सचिवालय सेवा से जी जयंती को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद तैनात किया गया है.

इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IA&AS) अधिकारी नाज़ली जाफरी शाइन को रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details