नई दिल्ली/कोलकाता: चुनाव आयोग ने प. बंगाल में आम चुनाव के दौरान हर बूथ पर केन्द्रीय बलों की तैनाती का फैसला किया है. राज्य पुलिस को बूथ के अंदर बिना इजाजत जाने की अनुमति नहीं होगी. बूथ के अंदर की सुरक्षा केन्द्रीय बलों के हाथों में होगी. हालांकि, उन्हें भी पीठासीन अधिकारी से पूछकर ही अंदर जाना होगा. पांचवें चरण के मतदान के दौरान इसे लागू किया जाएगा. छह मई को मतदान है.
राज्य पुलिस को बूथ के बाहर तैनात किया जाएगा.बता दें, चौथे चरण के मतदान के दौरान आसनसोल में हुई हिंसा के बाद भाजपा ने बूथ की सुरक्केंषा के लिए केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी.
चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस को बूथ के अंदर जाने की अनुमति सिर्फ तभी होगी, जब पीठासीन अधिकारी उन्हें अंदर बुलाते हैं.
पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पुलिस प्रेक्षक विवेक दुबे ने बताया कि चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के लिए सौ फीसदी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पोलिंग बूथ के अंदर राज्य पुलिस को जाने की इजाजत नहीं होगी. पुलिस को बूथ के आसपास तैनात किया जाएगा.