नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया. अब इन केंद्रशासित प्रदेशों के लिए गृह मंत्रालय ने उपराज्यपाल की तलाश शुरू कर दी है. पूर्व आईपीएस अफसर के विजय कुमार और दिनेश्वर शर्मा को उपराज्यपाल के पद पर नियुक्त किए जाने को लेकर चर्चा तेज है.
कौन हैं के विजय कुमार
पूर्व आईपीएस अफसर के विजय कुमार एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन चलाने में माहिर माने जाते हैं. तामिलनाडु काडर के 1975 बैच के आईपीएस के विजय कुनार 1998-2001 तक घाटी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में जब राज्यपाल शासल लागू हुआ तो शांति बनाए रखने के लिए जिन अफसरों की तैनाती की गई थी, उनमें पूर्व आईपीएस अफसर के विजय कुमार शामिल थे.