दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विज्ञापनों पर केंद्र सरकार ने एक साल में खर्च किए 713.20 करोड़ रुपये - आरटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं.

pm modi
पीएम मोदी

By

Published : Oct 31, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 10:48 PM IST

मुंबई : केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए. इस रकम में सबसे ज्यादा हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को मिला. इसकी जानकारी मुंबई के एक एक्टिविस्ट को आरटीआई के जवाब में शनिवार को मिली.

आरटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष केंद्र सरकार ने प्रतिदिन विज्ञापनों पर लगभग 1.95 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं.

पढ़ें-अगले पांच साल में जम्मू-कश्मीर से बेरोजगारी खत्म होगी : मनोज सिन्हा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन ने देसाई की आरटीआई के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

इसमें इलेक्ट्रॉनिक के लिए 317.05 करोड़ रुपये, प्रिंट के लिए 295.05 करोड़ रुपये और आउटडोर मीडिया के लिए 101.10 करोड़ रुपये के विज्ञापन शामिल हैं.

देसाई ने कहा कि आरटीआई को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि विदेशी मीडिया में विज्ञापन जारी करने के लिए कितना पैसा खर्च किया गया है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details