नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि एक निजी कंपनी रोश डायग्नोस्टिक्स को COVID19 परीक्षणों के लिए आपातकालीन स्वीकृति मिली है.
जांच की स्वीकृति खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने दी है. रोश डायग्नोस्टिक्स को भारतीय नियामकों द्वारा मंगलवार को COVID19 का डायग्नोस्टिक टेस्ट कराने का लाइसेंस मिला है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : 151 हुए रोगी, कैदियों की रिहाई को लेकर पंजाब में प्रस्ताव
वहीं, रोशे डायग्नोस्टिक्स इंडिया को कोरोना के टेस्ट की मंजूरी मिलने के बाद बायोमेरियूक्स डायग्नोस्टिक्स कंपनी ने भी लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. लेकिन अधिकारियों से मंजूरी मिलेने में सात दिन लगेंगे. एक बार अनुमोदन मिलने के बाद यह भी कंम्पनी इस दिशा में कार्य करने लगेंगी.