नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को जोर देकर कहा कि न ही कोई राज्य और नहीं को केंद्र शासित राज्य ही कोरोना महामारी के लेकर बनाए गए दिशानिर्देश को कमजोर नहीं कर सकते है. हालांकि मंत्रालय ने यह जरुर कहा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इन दिशानिर्देश के जरिये लगाए गए प्रतिबंधों को कठोर बना सकते हैं.
दूसरी तरफ स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर जिलों और नगर निगमों को रेड, ग्रीन व ऑरेंज जोन के रूप में वर्गीकृत करने के लिए कहा है.
गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि संशोधित दिशानिर्देशों, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लॉकडाउन प्रतिबंधों में दी गई व्यापक ढील के बावजूद दिशानिर्देशों में लगाए गए प्रतिबंधों को कमजोर नहीं किया जा सकता.
अधिकारी ने कहा, 'स्थानीय प्राधिकरण जमीनी स्थिति के आधार पर कुछ अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकते हैं.'