दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता का आरोप - बंगाल का बकाया धन नहीं दे रही केंद्र सरकार - 17 हजार करोड़ रूपये का बकाया

ममता का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र पर हमारा 17 हजार करोड़ रूपये का बकाया है. अगर वह हमें इस बकाया राशि का भुगतान कर देते तो हम इसका इस्तेमाल जारी राहत कार्यों में कर सकते हैं.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 14, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 12:05 AM IST

कोलकात : पश्चिम बंगाल का बकाया धन नहीं दिये जाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को कहा कि राज्य के बुलबुल चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय सरकार द्वारा किये जा रहे राहत कार्य में उन पैसों से मदद मिलेगी.

ममता ने उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राज्य की मदद करने का अपना वादा निभायेंगे.

राज्य सचिवालय में गुरूवार को ममता ने संवाददाताओं से कहा, केंद्र पर हमारा 17 हजार करोड़ रूपये का बकाया है. अगर वह हमें इस बकाया राशि का भुगतान कर देते तो हम इसका इस्तेमाल जारी राहत कार्यों में कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बकाया राशि दिये जाने के संबंध में वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगी.

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वह राहत वितरण कार्यों में राजनीति करने से बचे.

ममता ने कहा, यह बड़ा चक्रवात था प्रभावित लोगों के साथ खड़ा रहने की बजाए कुछ लोग राजनीति के बर्बर खेल में शामिल हैं. मैं उन लोगों से आग्रह करती हूं कि वह इससे बचें. यह राजनीति करने का समय नहीं है.

पढ़ें- नहीं रहे महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना में हुआ निधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में गंदी राजनीति करने वाले लोगों अथवा भाजपा के मुखपत्रों को इसे छोड़ देना चाहिए.

ममता ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों की विशिष्ट भूमिकाएं हैं और उन्हें इस स्थिति में मिलकर काम करना चाहिए.

Last Updated : Nov 15, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details