दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन : 6.50 लाख भारतीय लौटे स्वदेश, 80 हजार से अधिक अन्य देशों में गए - Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 6.50 लाख से अधिक भारतीयों को विदेशों से वापस लाया जा चुका है. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी है.

vande bharat mission
वंदे भारत मिशन

By

Published : Jul 14, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Jul 14, 2020, 9:18 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बीच विदेशों में फंसे 6.50 लाख से अधिक भारतीयों को वापस भारत लाया गया है. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को आश्वासन दिलाया की सरकार विदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है. साथ ही लगभग 80 हजार विदेशियों को वापस भेजा गया है.

उन्होंने लिखा, 'सरकार विदेशों से लोगों को वापस लाने और विदेशियों को वापस भेजने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है. हम अब तक 6.50 लाख से अधिक भारतीयों को वापस भारत ला चुके हैं साथ ही 80 हजार विदेशियों को वापस भेजा गया है. वंदे भारत मिशन ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट

पढ़ें :-वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 177 भारतीय स्वदेश लौटे

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में भारत के कई नागरिक अन्य देशों में फंस गए थे. इन लोगों को वापस भारत लाने के लिए सरकार ने विगत सात मई को वंदे भारत मिशन शुरु किया गया. वहीं इसका दूसरा चरण 16 मई से और तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ. फिलहाल इसके चौथे चरण में कई नागरिकों को वापस लाने का दौर जारी है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details