नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बीच विदेशों में फंसे 6.50 लाख से अधिक भारतीयों को वापस भारत लाया गया है. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को आश्वासन दिलाया की सरकार विदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है. साथ ही लगभग 80 हजार विदेशियों को वापस भेजा गया है.
उन्होंने लिखा, 'सरकार विदेशों से लोगों को वापस लाने और विदेशियों को वापस भेजने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है. हम अब तक 6.50 लाख से अधिक भारतीयों को वापस भारत ला चुके हैं साथ ही 80 हजार विदेशियों को वापस भेजा गया है. वंदे भारत मिशन ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.'
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट पढ़ें :-वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से 177 भारतीय स्वदेश लौटे
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में भारत के कई नागरिक अन्य देशों में फंस गए थे. इन लोगों को वापस भारत लाने के लिए सरकार ने विगत सात मई को वंदे भारत मिशन शुरु किया गया. वहीं इसका दूसरा चरण 16 मई से और तीसरा चरण 11 जून से शुरू हुआ. फिलहाल इसके चौथे चरण में कई नागरिकों को वापस लाने का दौर जारी है.