दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : राज्य सरकारों की मदद के लिए 30 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति - center deputes officers for corona

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस से निबटने को लेकर कई अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. सरकार ने वीजा और विदेश यात्रा संबंधी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल से भी मदद मुहैया कराने की तैयारियां की हैं. जानें पूरा मामला...

center deputes officers for corona
कोरोना पर राज्य सरकारों को केंद्रीय मदद

By

Published : Mar 17, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:40 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस से निबटने को लेकर कई अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. मंत्रालय ने बताया कि राज्य सरकारों की सहायता के लिए 30 संयुक्त सचिव और उसके ऊपर के स्तर के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

गृह मंत्रालय ने बताया है कि प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारियों से कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने में मदद मिलेगी.

राज्य सरकारों की मदद के लिए 30 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

पढे़ं :कोरोना संक्रमण के दूसरे स्टेज में है भारत, 72 लैबों में हो रही जांच : आईसीएमआर

सरकार ने मंगलवार को 24 घंटे जारी रहने वाला हेल्पलाइन नंबर 011-24300666 और लिखित या विस्तृत मदद के लिए ई-मेल पता support.covid19-boi@gov.in भी जारी किया.

गौरतलब है कि मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई, जबकि रात 9 बजे तक संक्रमित लोगों की संख्या 137 बताई गई.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details