हैदराबाद : दक्षिण कोरिया की एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी सेलट्रियन, 'MERS' (मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) कोरोना वायरस एंटीबॉडी विकसित करने में सफल रही है. इस कंपनी का काम संक्रामक रोगों के रोकथाम और उपचार के क्षेत्र पर प्रमुख रूप से केंद्रित है.
एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत यह एंटीबॉडी विकसित की गई है. सेलट्रियन ने CT-P38, MERS एंटीबॉडी उपचार के विकास में तेजी लाई. इसके अलावा सेलट्रियन ने इस वर्ष से 2022 तक CT-P38 के गैर-नैदानिक परीक्षणों और पहले चरण के नैदानिक परीक्षणों को करने के लक्ष्य के साथ कोरिया विश्वविद्यालय के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है.
2018 में इस कंपनी ने एंटबॉडी विकसित करने की दिशा में बड़ी सफलता हांसिल की थी. इसके साथ ही कंपनी ने एंटीबॉडी लिए घरेलू और विदेशी पेटेंट लिया था.