मुंबई : देश की राजनीतिक और बॉलीवुड हस्तियों ने किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृषि सुधारों के बारे में देश के किसानों के एक बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं और विरोध प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने की जल्दबाजी से पहले तथ्यों की जांच परख की जानी चाहिए.
अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें ट्वीट कर लिखा कि कोई भी प्रचार भारत की एकता को डिगा नहीं सकता है. कोई भी प्रचार भारत को नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता है. प्रोपेगेंडा भारत के भाग्य का फैसला नहीं कर सकता है.
वहीं विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'खास तौर पर मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही और न ही जिम्मेदाराना होती है.'
विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना और स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित कई मशहूर हस्तियों ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया है.
रिहाना ने मंगलवार को ट्विटर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बाधित करने की सीएनएन की रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा था कि 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं. 'बाद में स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर उनके प्रति एकजुटता जाहिर की.
राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की ओर से किए गए ट्वीट को भी खारिज कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है.
अक्षय कुमार
विदेश मंत्रालय के बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार की कोशिशें 'स्पष्ट दिख रही' हैं.