दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूरे विश्व में फैला हुआ है गुरु नानक देव जी का प्रेम और सौहार्द का संदेश

नवंबर में सिखों के पहले धर्म गुरु नानक देव जी का 550वीं प्रकाश पर्व है. इस अवसर पर पंजाब के रुपनगर जिले में सतलुज नदी के तट पर फ्लोटिंग लाइट और साउंड के माध्यम से श्रद्धालुओं को नानक देव जी के विचारों और आदर्शों को बताया गया. पढ़ें पूरी खबर...

फ्लोंटिग लाईट और साउंड

By

Published : Oct 18, 2019, 10:37 PM IST

चंडीगढ़ : सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. उनके इस प्रकाश पर्व को रुप नगर में उत्सव के रुप में मनाया गया. मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरिंदर सिंह की अगुवाई में सतलुज नदी के किनारे फ्लोटिंग लाइट और सांउड के माध्यम से लोगों को गुरु नानक देव के मानवता, शांति और सदभावना के सदेंशों को बताया गया.

बता दें कि पंजाब मुख्यमंत्री अमिरिंदर सिंह नवंबर में होने वाले समागमों की तैयारियों पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रकाश पर्व के जश्नों को श्रद्दालुओं में यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

गुरु नानक देव के विचारों को सुनते श्रद्धालु

गौरतलब है कि यह कार्यक्रम गुरु नानक देव के 550 प्रकाश वर्ष पर समर्पित किए जा रहे समागमों के क्रम में है. इस दौरान रुपनगर में लगातार शाम को दो बार उनके उपदेशों को बताया गया. जिसे सुनने के लिए भारी संख्या में लोग सुनने पहुंचे.

इस कार्यक्रम में10 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. इस संबंध में रुपनगर के उपायुक्त डॉ. सुमित जारंगल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य नौजवानों को गुरुनानक देव के संदेशों से परिचित कराना था.

सतलुज नदी के तट हो रहा यह भव्य कार्यक्रम आज समाप्त हो गया.

बता दें यह कार्यक्रम पूरे पंजाब में अयोजित किया जा रहा है. अगला कार्यक्रम 23 और 24 अक्टूबर को लुधियाना जिले के नजदीक सतलुज नदी के तट पर कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details