नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शनिवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद अब वहां सब कुछ शांत हो गया है. हरियाणा भवन में 'कश्मीर का सच' रिपोर्ट के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जिस तरीके का बर्ताव किया है, वह हम सब को सोचने पर मजबूर कर देता है. उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि यदि किसी को हनीमून मनाना हो तो वह गुलमर्ग जा सकता है.
राम माधव ने कहा, 'जो कश्मीर आम तौर पर पत्थरबाजी, हिंसा और आतंकवाद के लिए जाना जाता था, उस कश्मीर के लोगों ने पिछले सात महीने में जो व्यवहार दिखाया है, वह सभी को आश्चर्यचकित करने वाला है.
भाजपा महासचिव ने कहा कि घाटी में ऐसे नेताओं को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत अंदर रखा गया, जो खुद को माई-बाप समझते हैं. तब भी जम्मू-कश्मीर की जनता ने अपना रोष जाहिर नहीं किया.
उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर से जो 370 खत्म करने का निर्णय लिया था, वह सही था और कश्मीर की जनता ने इसे रातों-रात स्वीकार कर लिया.'