दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में ना'पाक' फायरिंग, एक जवान शहीद - जम्मू कश्मीर में पकड़ा गया आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. भारतीय सेना सीमा पार से हो रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जानें पूरा विवरण

कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Sep 1, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:06 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार के गोले दागे गए. इसके अलावा छोटे हथियारों से भी गोलीबारी की गई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ सेक्टर के शाहपुर-केरनी क्षेत्र में सीमा पार से हुई गोलीबारी में अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक शहीद हो गया. उन्होंने बताया कि विस्तृत विवरण की प्रतीज्ञा है.

पाकिस्तान द्वारा यह संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय किया गया है जब एक दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा का दौरा कर जवानों से मुलाकात की थी और मौजूदा स्थिति के साथ ही व्हाइट नाइट कोर की संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की थी.

ये भी पढ़ें: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

इससे पहले जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बयान में बताया था, 'दोपहर बाद करीब एक बजे पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.'

अधिकारियों के अनुसार सीमा पर दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही थी और अंतिम समाचार मिलने तक जारी थी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details