श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब पाकिस्तान ने गोलीबारी की है. इस फायरिंग में एक नागरिक के मारे जाने की सूचना मिली है.
सैन्य सूत्रों के मुताबिक दोपहर 3.45 बजे के करीब सुंदरबनी सेक्टर में भी फायरिंग की गई है. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलीबारी की गई. इस घटना में एक 22 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात मेंधर सेक्टर के गांव डबराज में मृतक अबदुल करीम के घर पर भारी गोलीबारी की गई. इसके बाद अबदुल गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें:अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पहली मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, SPO शहीद
घायल को गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन वहां अबदुल करीम को मृत घोषित कर दिया गया.
गौरतलब है कि बीते रोज भी जम्मू-कश्मीर की कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी के पार से भारी गोलाबारी की गई थी. इस दौरान सेना का एक जवान नाइक रवि रंजम कुमार शहीद हो गया था. इसके अलावा चार अन्य कर्मी घायल हो गए थे.
पाकिस्तान द्वारा की गई इस गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों क्षेत्रों में घटनास्थल से सटे स्कूलों को मजबूरन बंद करना पड़ा. वहीं अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आज स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा.