दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुंछ नियंत्रण रेखा के पास पाक ने की गोलाबारी, सेना ने दिया जवाब - संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन

नियंत्रण रेखा के पास पाक की गोलाबारी हमेशा होती रहती है, लेकिन भारतीय सेना इन हमलों का माकूल जवाब देती है. इससे पहले रविवार को भी पाक सेना ने कई सेक्टरों को निशाना बनाया था.

ceasefire violation in poonch jk
हरकत से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

By

Published : Oct 12, 2020, 7:20 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की और मोर्टार से गोले दागे. नियंत्रण रेखा के पास पाक की गोलाबारी के बाद भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को अपराह्न पौने तीन बजे के आस-पास, पाकिस्तानी फौज ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कर्मरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलाबारी की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

बता दें, रविवार को भी पुंछ के नियंत्रण रेखा के पास पाक की तरफ से गोलाबारी हुई थी. इस गोलाबारी में कई सेक्टरों को निशाना बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details