दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर - दो सैनिकों की मौत

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. इसके जवाब में भारतीय सेना ने उरी सेक्टर में ताबड़तोड़ गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो पाकिस्तानी सैनिक भी ढेर हो गए. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र.

By

Published : Dec 26, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 6:12 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई.

खबर के अनुसार हाजी पीर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई में देवा सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सेना के एक जूनियर कमिशंड अधिकारी की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- पाक गोलाबारी में जवान शहीद, स्थानीय महिला की भी मौत, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की तरफ से उरी के रामपुर स्थित एलओसी पर फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी लगातार फायरिंग की.

Last Updated : Dec 26, 2019, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details