श्रीनगर: पाकिस्तान 15 अगस्त के दिन भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. पाक ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से उरी और राजौरी में सीजफायर किया गया है. इस दौरान भारतीय सेना ने पाक के तीन जवानों को ढेर कर दिया.
बता दें, संघर्ष विराम के उल्लंघन में पहले पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक के तीन जवानों को मार गिराया.