श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया,
प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष विराम समझौते का बिना उकसावे के उल्लंघन किया गया, जिसमें नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में वह शहीद हो गए.