दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद, एक घायल - नियंत्रण रेखा

ceasefire violation by Pakistan
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Nov 21, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 5:15 PM IST

10:47 November 21

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है.

फाइल फोटो

श्रीनगर: पाकिस्तानी बलों ने शनिवार को बिना किसी उकसावे के जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा पर स्थित दो सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक हवलदार शहीद हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में सीमा पार से देर रात करीब एक बजे हुई गोलीबारी में अग्रिम चौकी पर तैनात हलवदार पाटिल संग्राम शिवाजी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में शिवाजी की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि एक अन्य सैनिक घायल हुआ है और उसका सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा है.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों ओर से कुछ समय तक गोलीबारी होती रही.

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग तथा अन्य अधिकारियों ने शहीद जवान को सलाम किया और उनके परिवार के प्रति संवदेनाएं जताईं.

सेना की ओर से जारी वक्तव्य में रक्षा प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के निगावे गांव के निवासी हवलदार शिवाजी साहसी, उत्साही और निष्ठावान सैनिक थे.

उन्होंने कहा कि उनके सर्वोच्च बलिदान एवं कर्तव्यपरायणता के लिए राष्ट्र सदैव उनका आभारी रहेगा.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बिना उकसावे के गोलीबारी की.

उन्होंने बताया कि सतपाल, मानयारी, लडवाल और करोल कृष्ण सीमा चौकी इलाकों में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात दस बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई जिसका सीमा सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

सीमा पार से गोलीबारी शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक जारी रही, हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पढ़ें -पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत

इससे पहले 13 नवंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसमें भारत के पांच सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई.

भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 11 सैनिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए. इसके अलावा उसके बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है. अधिकारियों और सूत्रों ने यह जानकारी दी.

इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा निर्दोष नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने की कड़े शब्दों मे निंदा करता है और पाकिस्तान की ओर से त्योहारों के समय नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी करके शांतिभंग किया जाना और हिंसा भड़काना निंदनीय है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details