श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर गोलीबारी की है. पाक सेना की इस नापाक हरकर का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में अग्रिम चौकियों और गांवों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी रविवार दोपहर पौने दो बजे के करीब शुरू हुई और यह लगभग डेढ़ घंटे तक चली. इससे असैन्य ढांचों को कुछ नुकसान पहुंचा.
अधिकारियों ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन कुछ पालतू पशुओं को छर्रे लगे हैं.
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान ने पुंछ में किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. भारतीय थल सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.'
ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : अलग-अलग स्थानों से दो आतंकी गिरफ्तार
अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हिरानगर सेक्टर के मनयारी... चोरगली क्षेत्र स्थित अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की. इस पर सीमा सुरक्षा बल ने प्रभावी जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी शनिवार रात करीब पौने दस बजे अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की शुरुआत की थी. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद रविवार सुबह चार बजकर 35 मिनट तक भारी गोलीबारी जारी रही. इससे सीमावर्ती इलाकों के निवासियों के बीच घबराहट उत्पन्न हुई. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ.