श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, 'करीब शाम पौने छह बजे शाहपुर और कसबा सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.'