दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने की गोलाबारी - पुंछ में गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांव में पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को मोर्टार से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

संघर्ष विराम का उल्लंघन
संघर्ष विराम का उल्लंघन

By

Published : Mar 8, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 9:49 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, 'करीब शाम पौने छह बजे शाहपुर और कसबा सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.'

पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन का यह लगातार दूसरा दिन है.

शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार दागे थे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी.

प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है,

Last Updated : Mar 8, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details