जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गांवों और चौकियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलाबारी की गई, जिससे एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि मेंढर सेक्टर में गोलीबारी और गोलाबारी सोमवार तड़के शुरू हुई, जिसका नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि बसोनी गांव स्थित मौलवी मुश्ताक का मकान सुबह करीब तीन बजकर 20 मिनट पर गोलाबारी में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.