श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ लगने वाले गांवों एवं अग्रिम चौकियों पर पाक सैनिकों ने किसी उकसावे बिना के गोलाबारी की. एक रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.
जम्म-कश्मीर : पाक ने नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की - ceasefire by pakistan in jk
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ लगने वाले गांवों एवं अग्रिम चौकियों पर पाक सैनिकों ने किसी उकसावे बिना के गोलाबारी की. पढ़ें पूरी खबर...
![जम्म-कश्मीर : पाक ने नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की ceasefire-violation-by-pakistan-in-jammu-and-kashmir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6993730-667-6993730-1588180472728.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम सवा पांच बजे पुंछ जिले के शाहपुर एवं करनी सेक्टर में छोटे हथियार एवं मोर्टार से गोलाबारी की.
प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने सीमा पार से होने वाले गोलाबारी का उचित जवाब दिया. अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी है. हालांकि, तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.