दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नियंत्रण रेखा पर फायरिंग, सेना ने की जवाबी कार्रवाई - जम्मू कश्मीर में फायरिंग

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार रात एक बार फिर PAK सैनिकों की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन किया. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 6, 2019, 8:26 AM IST

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.

ट्वीट सौ. (@ANI)

एक जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने बताया, 'शुक्रवार रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया और उसके बाद मोर्टार दागे.'

पढ़ें: बजट-2019: डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम, आम जनता कैसे चलाएगी अपना काम

उन्होंने बताया कि गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है.

बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में गोलीबारी या मोर्टार दागे हो. इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान यह नापाक हरकत कर चुका है. लेकिन हर बार भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद उसे अपने कदम पीछे खींचने पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details