श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तुर्कावांगम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन के बाद दो एके-47 राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की गई है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार मीडिया से बातचीत की.
विजय कुमार ने कहा, 'साल 2020 में 94 आतंकवादी मारे गए हैं और हमारा ध्यान अब उत्तरी कश्मीर पर होगा.'
उन्होंने कहा कि कल रात पुलिस को सूचना मिली कि शोपियां के एक गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिजबुल के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
विजय कुमार ने कहा, 'मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. हम उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो उनके माता-पिता होने का दावा कर रहे हैं कि यहां आकर शवों की पहचान करें. यह एक क्लीन ऑपरेशन था. इसमें कोई क्षति नहीं हुई.
जम्मू-कश्मीर से ही एक अन्य घटना तंगधार सेक्टर से सामने आई है. यहां पाक की ओर से बिना उकसावे के फायरिंग की गई है. पाक ने संघर्ष विराम उल्लंघन की इस वारदात को मंगलवार तड़के अंजाम दिया.
सीमा पार से की जा रही फायरिंग के बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि गत 12 जून को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के मुर्रन गांव में व्यापक घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. आतंकियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मुर्रन गांव में 55 आरआर, 183 बीएन सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और एसओजी सहित सरकारी बलों की संयुक्त टीम ने यह तलाशी अभियान चलाया था.
इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा में हाल ही में भर्ती हुए आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला शोपियां के दक्षिण कश्मीर के खोजपोरा इलाके में कॉर्डन और तलाशी अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने जाकिर अहमद खान को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : 14 दिनों में 22 आतंकी ढेर, सुरक्षा बल अलर्ट