दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष अब तक 94 आतंकियों का सफाया - आईजी विजय कुमार - ceasefire violation in tangdhar

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तुर्कावांगम में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार इस बाबत मीडिया से बातचीत की.

terrorists killed in shopian
शोपियां में तीन आतंकी ढेर

By

Published : Jun 16, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 7:46 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तुर्कावांगम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन के बाद दो एके-47 राइफल और एक इंसास राइफल बरामद की गई है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार मीडिया से बातचीत की.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

विजय कुमार ने कहा, 'साल 2020 में 94 आतंकवादी मारे गए हैं और हमारा ध्यान अब उत्तरी कश्मीर पर होगा.'

आईजी विजय कुमार का बयान.

उन्होंने कहा कि कल रात पुलिस को सूचना मिली कि शोपियां के एक गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिजबुल के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

विजय कुमार ने कहा, 'मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. हम उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जो उनके माता-पिता होने का दावा कर रहे हैं कि यहां आकर शवों की पहचान करें. यह एक क्लीन ऑपरेशन था. इसमें कोई क्षति नहीं हुई.

जम्मू-कश्मीर से ही एक अन्य घटना तंगधार सेक्टर से सामने आई है. यहां पाक की ओर से बिना उकसावे के फायरिंग की गई है. पाक ने संघर्ष विराम उल्लंघन की इस वारदात को मंगलवार तड़के अंजाम दिया.

शोपियां में संयुक्त कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बल.

सीमा पार से की जा रही फायरिंग के बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि गत 12 जून को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के मुर्रन गांव में व्यापक घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. आतंकियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मुर्रन गांव में 55 आरआर, 183 बीएन सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और एसओजी सहित सरकारी बलों की संयुक्त टीम ने यह तलाशी अभियान चलाया था.

इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा में हाल ही में भर्ती हुए आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला शोपियां के दक्षिण कश्मीर के खोजपोरा इलाके में कॉर्डन और तलाशी अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने जाकिर अहमद खान को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : 14 दिनों में 22 आतंकी ढेर, सुरक्षा बल अलर्ट

बता दें, खान उस गांव का निवासी था, जहां वह पकड़ा गया. करीब तीन से चार सप्ताह पहले वह आतंकवादियों में शामिल हो गया था. उन्होंने बताया कि उसके पास से नौ एमएम पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे.

दूसरी ओर दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के डर में जी रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है और युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने बारामूला जिले के ऑडी के हाजी पीर सेक्टर पर फायरिंग की, जिसमें एक स्थानीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हो गई थी.

ऑडी के बटगरान गांव के लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिससे सीमा पर रहने वाले लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है.

इस दौरान लोगों ने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि सेना इन परिस्थितियों में उन्हें सुरक्षित स्थान मुहैया कराती है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों को चकमा देकर भाग निकले आतंकी

लोगों का कहना है कि उन्होंने हर बार प्रशासन से अपील की है कि सीमा पर रहने वाली जनता के लिए बंकर स्थापित किए जांए, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरा नहीं की गई.

उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, जिसका भारतीय फौज मुंह तोड़ जवाब दे रही है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details