नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नागालैंड के दो विद्रोही गुटों के बीच युद्ध विराम संधि को और एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. यह 28 अप्रैल 2019 से लागू होगा. बता दें कि सीजफायर की यह समझौता केंद्र सरकार और और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड(रिफॉर्मेशन) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (नियोकोपा-खितोवी) के बीच हुआ है.
गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि 28 अप्रैल, 2019 से लेकर 27 अप्रैल 2020 तक यानी की एक साल के लिए नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (रिफॉर्मेशन) के बीच युद्ध विराम संधि को आगे बढ़ाया गया है.
बता दें कि भारत सरकार और नागा विद्रोहियों के बीच शांति वार्ता की पहल की जाती रही है. नागा विद्रोहियों के बीच यह समझौता 15 अप्रैल 2019 में साइन किया गया था.