दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CDS बिपिन रावत के अधीन काम करेंगे 37 अधिकारी

चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत के अधीन कुल 37 अधिकारी कार्यरत होंगे. जनरल रावत ने साल के पहले दिन बतौर सीडीएस कार्यभार संभाला था.

CDS gets more manpower
CDS बिपिन रावत

By

Published : Jan 10, 2020, 1:39 PM IST

नई दिल्ली :देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के तहत कुल 37 अधिकारी काम करेंगे. जानारी के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत के ऑफिस में दो संयुक्त सचिव, 13 डिप्टी सेक्रेटरी और 22 अन्य सेक्रेटरी कार्यरत होंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सैन्य मामलों का एक नया विभाग सैन्य कर्ता विभाग जारी किया गया था, जिसका नेतृत्व जनरल रावत को करना था.

पढ़ें : जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त

गौरतलब है कि जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था. वह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे. सेना प्रमुख बनने से पहले वे पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा, चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा और पूर्वोत्तर में विभिन्न संचालनात्मक जिम्मेदारियां संभाल चुके थे.

सीडीएस नियुक्त होने पर रावत ने कहा कि, उनका काम देश के सैन्य बलों के विभिन्न अंगों के बीच तालमेल बैठाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details