दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेशनल वॉर मेमोरियल की पहली वर्षगांठ पर सीडीएस रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी - national war memorial

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने नेशनल वॉर मेमोरियल की पहली वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़ें पूरी खबर...

श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 25, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:13 PM IST

नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने नेशनल वॉर मेमोरियल की पहली वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के ही दिन 2019 में इस युद्ध स्मारक स्थल को राष्ट्र के नाम समर्पित किया था. यह स्मारक स्थल आजादी के बाद शहीद हुए जवानों के नाम है.

बता दें कि इस यह युद्ध स्मारक स्थल नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास करीब 40 एकड़ में फैला हुआ है. इस स्मारक स्थल पर आजादी के बाद से अब तक शहीद हुए सभी जवानों के नाम लिखे गए हैं.

आजादी के बाद भारतीय सेना द्वारा लड़ी गई लड़ाईयों के बारे में भी बताया गया है. इसमें 1947-48, 1962 चीन का युद्ध, 1965 भारत-पाक युद्ध, 1971 युद्ध, 1999 में करगिल की लड़ाई के बारे में बताया गया है.

पढ़ें : नौसेना दिवस : वॉर मेमोरियल पर सैनिकों को श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, और PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

सबसे खास बात है यह कि इस स्मारक स्थल पर बनाई गई अमर ज्योति हमेशा जलती रहती है और परमवीर से सम्मानित सभी जवानों की प्रतिमा बनाई गई है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details