नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है. इसी बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया.
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि थल सेना लगभग प्रत्येक जिले में कुछ कोविड-19 अस्पताल के सामने माउंटेन बैंड का प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिये तीन मई को देश भर में 'फ्लाई पास्ट' करेगी. जनरल रावत ने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी जैविक युद्ध का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.