दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीडीएस का निर्देश- वायु रक्षा कमान के सृजन का खाका तैयार करें

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने भारत के आकाशीय क्षेत्र की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए एक वायु रक्षा कमान बनाने के लिहाज से 30 जून तक खाका तैयार करने का निर्देश दिया है.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत

By

Published : Jan 2, 2020, 9:12 PM IST

नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने अपने शुरूआती निर्णयों में भारत के आकाशीय क्षेत्र की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए एक वायु रक्षा कमान बनाने के लिहाज से 30 जून तक खाका तैयार करने के निर्देश जारी किये.

सीडीएस जनरल रावत ने कार्यभार संभालने के बाद दूसरी बार सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों की बैठक ली और कुछ प्रमुख निर्णय लिए.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि तीनों सेनाओं के संयुक्त और परस्पर क्रियाकलापों के लिए कुछ क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जिनमें ऐसे स्टेशनों पर साझा साजो-सामान सहयोग पूल स्थापित करना शामिल है, जहां दो या अधिक सेनाओं की उपस्थिति है.

एक अधिकारी ने कहा, 'सीडीएस ने निर्देश दिया कि वायु रक्षा कमान बनाने के प्रस्ताव को 30 जून तक तैयार किया जाए.'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने CDS का किया समर्थन, अधीर रंजन और मनीष तिवारी के बयान से झाड़ा पल्ला

जनरल रावत ने तीनों सेनाओं के बीच परस्पर सहयोग के लिए 31 दिसंबर तक विभिन्न पहलों को लागू करने की प्राथमिकताएं भी तय की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details