नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ हुई वारदात में दिल्ली पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इसमें स्कूटी सवार दो लड़के पर्स लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. पुलिस अब इसकी मदद से आरोपियों को तलाशने में जुट गई है. मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा होने के चलते न केवल पुलिस बल्कि क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे.
स्कूटी सवार दो लड़कों ने छीना पर्स
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी शनिवार सुबह अमृतसर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. वहां से उन्होंने गुजरात समाज सदन सिविल लाइंस के लिए ऑटो लिया. वह अपने परिवार के साथ आ रही थी. जैसे ही वह ऑटो से उतरने लगी उसी दौरान पीछे से स्कूटी सवार दो लड़के आए और उनके हाथ से पर्स लेकर फरार हो गए. उनके पर्स में 50 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे.
PM की भतीजी से हुई बातचीत उपराज्यपाल निवास से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात को लेकर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें :PM मोदी की भतीजी दमयंती बेन से दिल्ली में लूट
सीसीटीवी फुटेज में मिली आरोपियों की तस्वीर
इस मामले की जांच में ना केवल उत्तरी जिला पुलिस बल्कि मध्य जिला पुलिस एवं क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है. पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें एक सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें आरोपी वारदात के बाद बैग लेकर फरार होते हुए दिख रहे हैं. आरोपियों की तस्वीर दिल्ली पुलिस के सभी ग्रुपों में भेज दी गई है और उसके जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. दोनों ही लड़के 18 से 20 साल के बताए जा रहे हैं और उन्होंने वारदात के समय हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. इसकी मदद से दोनों को पकड़ने की कोशिश जारी है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने किए मुखबिर सक्रिय
एक तरफ जहां लोकल पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच अपने मुखबिर के जरिए इन दोनों बदमाश तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस को स्पष्ट तौर पर स्कूटी का नंबर नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है.