दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : युवती अपहरण मामले में नया मोड़, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश - हरियाणा में अपहरण

हरियाणा के झज्जर के युवती अपहरण मामले में नया मोड़ आया है. युवती का अपहरण नहीं हुआ बल्कि उसने खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी. युवती फरार होने से पहले अपने साथ अपने सभी दस्तावेज भी घर से लेकर गई थी.

girl-kidnapped-in-front-of-her-mother-in-haryana
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 13, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:47 AM IST

चंडीगढ़ : दिनदहाड़े हुए युवती के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. युवती का किडनैप नहीं हुआ था, बल्कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को रोहतक से पकड़ा है और अब दोनों को झज्जर लाया जा रहा है.

युवती अपहरण मामले में आया नया मोड़, प्रेमी के साथ मिलकर खुद रची साजिश

जानकारी के मुताबिक युवती फरार होने से पहले अपने साथ अपने सभी दस्तावेज भी घर से लेकर गई थी . रोहतक में युवती ने प्रेमी से शादी भी कर ली है. झज्जर आने के बाद पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि, शुक्रवार सुबह झज्जर से युवती के अपहरण का मामला सामने आया था. युवती अपनी मां और एक महिला के साथ सिलाई सेंटर से घर जा रही थी. इस दौरान युवती को गाड़ी में खींच लिया गया. इस दौरान वहां खड़ी उसकी मां और कुछ लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की.

वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. सीसीटीवी में दिख रहा था कि युवती अपनी मां और एक महिला के साथ घर की ओर जा रही थी. तभी उनके सामने एक कार आकर रुकी और एक युवक उसे कार में खींच लेता है. हालांकि अब खुलासा हुआ है कि युवती अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी और उसने दोनों ने शादी कर ली है.

ये भी पढ़िए:सोनीपत में रिटायर्ड फौजी ने बेटे को उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर था विवाद

युवती की वीडियो को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट किया था. दोनों ने हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.:दिनदहाड़े हुए युवती के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. युवती का किडनैप नहीं हुआ था, बल्कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को रोहतक से पकड़ा है और अब दोनों को झज्जर लाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक युवती फरार होने से पहले अपने साथ अपने सभी दस्तावेज भी घर से लेकर गई थी . रोहतक में युवती ने प्रेमी से शादी भी कर ली है. झज्जर आने के बाद पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि, शुक्रवार सुबह झज्जर से युवती के अपहरण का मामला सामने आया था. युवती अपनी मां और एक महिला के साथ सिलाई सेंटर से घर जा रही थी. इस दौरान युवती को गाड़ी में खींच लिया गया. इस दौरान वहां खड़ी उसकी मां और कुछ लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की.

वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी. सीसीटीवी में दिख रहा था कि युवती अपनी मां और एक महिला के साथ घर की ओर जा रही थी. तभी उनके सामने एक कार आकर रुकी और एक युवक उसे कार में खींच लेता है. हालांकि अब खुलासा हुआ है कि युवती अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी और उसने दोनों ने शादी कर ली है.

ये भी पढ़िए:सोनीपत में रिटायर्ड फौजी ने बेटे को उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर था विवाद

युवती की वीडियो को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट किया था. दोनों ने हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details