बेंगलुरु :कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री और निर्माता राधिका कुमारस्वामी पर केंद्रीय अपराध शाखा लगातार शिकंजा कसती जा रही है. राधिका पर 52 साल के व्यक्ति युवराज उर्फ स्वामी से 75 लाख के अवैध लेनदेन का आरोप लगा है. ऐसी जानकारी मिली है कि युवराज ने कथित रूप से अपने आप को आरएसएस का एक शक्तिशाली अधिकारी बतायाा और लोगों को सरकारी नौकरी देने का लालच दिया. लोगों को धोखा देते हुए उसने भारी-भरकम रकम भी इकट्ठा की.
अब केंद्रीय अपराध शाखा ने अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी को नोटिस जारी की है. नोटिस में राधिका कुमारस्वामी को शुक्रवार सुबह 11 बजे चामराजपेट में सीसीबी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. सीसीबी पुलिस युवराज को कथित रूप से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें, राधिका कुमारस्वामी का बैंक अकांउट तब सामने आया जब केंद्रीय अपराध शाखा ने बंदियों के बैंक खातों को जब्त कर जांच शुरू की.
बुधवार को राधिका ने किया था प्रेस कॉफ्रेंस
इस मामले पर प्रतिक्रिया करते हुए राधिका कुमारस्वामी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. राधिका ने कहा कि उन्हें एक फिल्म में अभिनय करने के लिए पिछले साल मार्च में युवराज और उनके रिश्तेदार से दो लेनदेन में 75 लाख रुपये मिले थे. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार पिछले 17 वर्षों से युवराज को जानता है और वह हमारा पारिवारिक मित्र और ज्योतिषी है. वह मेरे पिता के करीबी दोस्त थे.
पढ़ें:स्वामी ने मेरे अकाउंट में सिर्फ 15 लाख जमा किए : राधिका कुमारस्वामी
पैसे के लेनदेन पर राधिका ने जताई सहमति
मुझे वास्तव में उससे पैसे मिले थे. उन्होंने मुझे बताया था कि वह हमारे दोनों बैनर के तहत संयुक्त रूप से एक फिल्म का निर्माण करने में रुचि रखते हैं. मैंने उन्हें सलाह दी थी कि वे अपने बैनर तले फिल्म बनाएं. उन्होंने अपने बैनर तले एक फिल्म का निर्माण करने के लिए सहमति व्यक्त की थी. केंद्रीय अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा कि राधिका के बयान से भ्रम पैदा हुआ था और उन्हें कल की सुनवाई में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया है.