दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : लंबित बोर्ड परीक्षाएं विदेश में संचालित नहीं करेगा सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा. कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला लिया है.

etv bharat
cbse

By

Published : Apr 2, 2020, 12:19 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, '25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं. इनमें से प्रत्येक देश में लॉकडाउन है या उन्होंने विभिन्न अवधि के लिये स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. ऐसी परिस्थिति में, यह महसूस किया गया कि बोर्ड इनमें से प्रत्येक देश में परीक्षाएं अलग-अलग प्रश्नपत्रों के साथ संचालित करने की स्थिति में नहीं होगा.'

उन्होंने कहा, 'साथ ही, मौजूदा समय में मूल्यांकन के लिये उत्तर पुस्तिकाओं को भारत मंगाना भी कठिन होगा. इसलिए, बोर्ड ने निर्णय लिया है कि विदेशों में स्थित स्कूलों की 10 और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी.'

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से 18 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details