नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर्स जारी कर दिए हैं. परीक्षा से करीब चार महीने पहले ही ये सैंपल पेपर्स जारी कर दिए गए हैं. इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.
बता दें, छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न केवल सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकेंगे बल्कि विभिन्न विषयों की मार्किंग स्कीम भी देख सकेंगे. सीबीएसई ने वर्ष 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए चार महीने पहले ही सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है.
CBSE ने 4 महीने पहले किए सैंपल पेपर जारी पढ़ें: बालाकोट में आतंकी फिर हुए सक्रिय, सीजफायर के उल्लंघन से निपट लेंगे: सेना प्रमुख
समय से पूर्व सैंपल पेपर जारी
इसे लेकर सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि छात्रों को बोर्ड की परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए समय से पूर्व ही सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं.
बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा में भी छात्रों से इसी पैटर्न में सवाल पूछे जाएंगे. ज्ञात हो कि साल 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में कुल अंक में से 20 फीसदी अंक वस्तुनिष्ठ सवाल पर आधारित होंगे, जिसमें हर विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तर्ज पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पैटर्न में भी चंद बदलाव किए गए हैं. इसके तहत बहुविकल्पीय प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे.