नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में टीचर एनराइड रिसोर्स मैनुअल्स (शिक्षक क्रियाशील संसाधन नियमावली) (TERM) लॉन्च किया है. यह विशेष तौर पर कक्षा 6-10 तक के शिक्षकों के लिए है. इसका उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को सक्षम बनाने के लिए प्रोडक्टिव क्लासरूम ट्रेनिंग (उत्पादक कक्षा प्रशिक्षण) शुरू करने में मदद करना है.
क्या है TERM
सीबीएसई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 को योग्यता-आधारित शिक्षा के लिए समर्पित किया गया है, जहां शिक्षण का जोर छात्रों के परिणामों पर होना चाहिए.
सीबीएसई (प्रशिक्षण और कौशल शिक्षा) के निदेशक बिस्वजीत साहा ने इस प्रोग्राम के बारे में कहा कि टीईआरएम एक सुझावात्मक तंत्र है. सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योजनाओं को विकसित करने के लिए इसे शुरू किया है, जो कक्षाओं में योग्यता आधारित शिक्षा को लागू करते हुए इसके परिणामों की समीक्षा करता है.
सीबीएसई ने शिक्षकों से यह भी कहा है कि वह छात्रों को अपने सुझावों के साथ-साथ मैनुअल में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करें.
मैनुअल ऐसी गतिविधियों का सुझाव देता है जो शिक्षकों द्वारा अवधारणाओं को समझाने के लिए छात्रों के साथ की जा सकती है. शिक्षक ऐसी गतिविधियों को अपनाने और सृजित करने में भी सक्षम होंगे, जो किसी अवधारणा को संरेखित करती हैं.