दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीएसई ने जारी किए दसवीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, 15 फरवरी से होगी परीक्षा - 15 फरवरी से दसवीं और 12वीं का परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. पढ़ें विस्तार से...

cbse-has-issued-the-matric-and-inter-admit-card
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jan 19, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 12:38 PM IST

नई दिल्ली : CBSE ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. छात्रों को एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल से संपर्क करना होगा. हालांकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जा चुके हैं लेकिन उसे केवल स्कूल के लॉगिन से ही डाउनलोड किया जा सकेगा.

CBSE ने जारी किए दसवीं और 12वीं का एडमिट कार्ड...

एडमिट कार्ड के साथ-साथ आवेदकों की सूची और सेंटर मटेरियल भी जारी किया गया है. साथ ही स्कूलों को यह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को सीबीएसई पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें- CBSE : 2023 तक 10वीं व 12वीं परीक्षा के प्रश्न पत्रों में होंगे बदलाव

15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई द्वारा जारी किए गए ऐप लोकेशन लोकेटर के जरिए रोल नंबर डालने मात्र से सेंटर की लोकेशन का पता चल जाएगा. वहीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details