नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को द सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं.
शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को द सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं.
शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया कि द सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. पहले की अधिसूचना के अनुसार द सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 5 जुलाई 2020 को देशभर के 112 शहरों में निर्धारित की गई थी. बता दें, प्रशासनिक निर्णयों के कारण यह परीक्षा पहले स्थगित कर दी गई. हालांकि, बोर्ड ने 31 जनवरी 2021 को CTET परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.
135 शहरों में होगी परीक्षा
COVID-19 महामारी को देखते हुए इस बार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ा दिया है. कोविड प्रोटोकॉल को नियमों का पालन करवाने के लिए देश भर के 112 शहरों से परीक्षा केंद्रों को 135 शहरों तक बढ़ा दिया है. CTET परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट - https://ctet.nic.in पर भी जा सकते हैं.