नई दिल्लीः उन्नाव मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को उन्नाव मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा था.
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है. क्योंकि अभियान अभी जारी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 17 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं.
पढ़ेंःउन्नाव रेप कांड: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
कई स्थानों पर सीबीआई का छापा
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि अभियान अभी जारी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 17 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं.
गौरतलब है कि 30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं.