दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव केस : कुलदीप सेंगर की बढ़ सकती है परेशानी, सीबीआई को जांच का जिम्मा - kuldeep sengar

केंद्र सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच का जिम्मा मंगलवार को सीबीआई को सौंप दिया, जिसके बाद उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर की परेशानियां और बढ़ सकती हैं. जानें पूरा मामला

कुलदीप सेंगर और जितेंद्र सिंह

By

Published : Jul 31, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच का जिम्मा मंगलवार को सीबीआई को सौंप दिया. उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसमें सवार पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गई.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि दुर्घटना के लिए ‘उकसाने और इसकी साजिश’ की जांच के लिए यह मामला एजेंसी को सौंप दिया गया है.

सीबीआई को दिया आदेश

युवती ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सीबीआई दुष्कर्म मामले की पहले से जांच कर रही है.

रविवार को रायबरेली में तेज गति से जा रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें युवती, उसकी रिश्तेदार और वकील सवार थे.

पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुर्घटना मामले में सोमवार को सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से चार बार के विधायक सेंगर को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था

Last Updated : Jul 31, 2019, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details