दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीआई करेगी आईआईटी छात्रा मौत मामले की जांच, सरकार ने दिया आदेश - सीबीआई जांच की मांग की याचिका

मद्रास की आईआईटी छात्रा की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की याचिका मद्रास हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद अब तमिलनाडु सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं. यह आदेश केंद्र की ओर से जारी आदेशों के आधार पर दिए गए हैं. पढ़ें विस्तार से...

CBI to probe IIT Madras student death case
अब CBI करेगी IITM छात्रा की मौत के मामले की जांच

By

Published : Dec 15, 2019, 1:28 PM IST

चेन्नई : केंद्र की ओर से जारी आदेशों के अनुसार तमिलनाडु सरकार को कहा गया कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने मदरास छात्र की मौत की जांच पुलिस से सीबीआई को सौंपने के लिए कहा.

गौरतलब है कि कोल्लम की मानविकी और सामाजिक अध्ययन विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल के एक कमरे में आत्महत्या की थी.

हादसे के बाद तमिलनाडु पुलिस ने उनकी मौत की जांच शुरू की. छात्रा के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को उनके प्रोफेसरों द्वारा परेशान किया गया था, जिसकी वजह से उसने यह फैसला लिया.

IITM छात्रा की मौत के मामले की जांच सीबीआई के हाथों

शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका (भारत के राष्ट्रीय छात्र संघ द्वारा दायर) को खारिज कर दिया, जिसमें आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ (19) की मौत की CBI जांच की मांग की गई थी.
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्ष में देश के 23 आईआईटी संस्थानों के 50 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है. आंकड़ों के अनुसार इनमें अकेले 14 मौतें आईआईटी गुवाहाटी में हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details