नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर पर आज जमकर ड्रामा मचा. सीबीआई की टीम जब चिदंबरम के घर पहुंची तो वहां उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. इसके बाद सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गई और उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया.
इसके अलवा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उनके घर पर पहुंची थी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस से मदद ली थी. सीबीआई और ED की टीमें जोरबाग स्थित चिदंबरम के घर पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी.
इस संंबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता ने मामले से जुंड़ी संक्षिप्त जानकारी दी.