दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथरस कांड: पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए आरोपियों को लेकर गांधीनगर पहुंची सीबीआई

सीबीआई हाथरस मामले के चारों आरोपियों का पॉलीग्राफी और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए उन्हें गुजरात के गांधीनगर लेकर गई है. चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद थे. शनिवार को सीबीआई टीम चारों को लेकर गांधीनगर के लिए रवाना हुई थी. सीबीआई टीम आरोपियों को लेकर गांधीनगर पहुंच गई है.

hathras-case
हाथरस कांड

By

Published : Nov 22, 2020, 5:33 PM IST

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के हाथरस केस की जांच कर रही सीबीआई टीम चारों आरोपियों का पॉलीग्राफी और ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने के लिए उन्हें लेकर गांधीनगर (गुजरात) पहुंची है. सीबीआई टीम हाथरस मामले के चारों आरोपियों को पॉलीग्राफी और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए शनिवार को अलीगढ़ जेल से अपने साथ ले गई. अलीगढ़ के जेल अधीक्षक ने यह जानकारी दी है.

जेल अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) शनिवार को आरोपियों को अलीगढ़ जेल से लेकर गांधीनगर के लिए रवाना हुई.

सुप्रीम कोर्ट ने पहले निर्देश दिया था कि इलाहाबाद हाई कोर्ट हाथरस में दलित लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत मामले में सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की निगरानी करेगा.

19 वर्षीय पीड़ित लड़की की बीते 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. आरोप है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को लड़की से साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों के हमले में लड़की बुरी तरह जख्मी हो गई थी.

पढ़ें- हाथरस कांड: 25 नवंबर को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सीबीआई दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट

लड़की की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन ने कथित तौर पर परिजनों की अनुमति के बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details